Agra News : Bal Vihar, Paliwal park lake will be clean, One more chaupati in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के पालीवाल पार्क स्थित बाल विहार झील में काई से पानी भी हरा हो गया है, झील साफ होगी। कॉसमॉस मॉल के पास सेल्फी प्वाइंट बनेगा, चौपाटी भी बनेगी।

आगरा के पालीवाल पार्क स्थित बाल विहार में झील है, इस झील में बाटिंग भी की जाती है लेकिन झील की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। झील में गंदगी है, काई से झील के पानी का रंग भी हरा हो गया है। बाल विहार झील में साफ सफाई नहीं हो रही है जबकि यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट बन सकता है। बाल विहार पार्क की भी सफाई नहीं की जा रही है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ पालीवाल पार्क का निरीक्षण किया, उन्होंने बाल विहार पार्क की झील की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।
उठा देते हैं ठेका, प्रेमी युगलों का जमघट
बाल विहार पार्क का ठेका उठा दिया जाता है। ठेकेदार द्वारा बाल विहार पार्क की सफाई नहीं कराई जाती है, झील लंबे समय से साफ नहीं हुई है। झील में बोटिंग करने चार्ज भी लिया जाता है, बाल विहार पार्क में प्रवेश का भी शुल्क है। साफ सफाई न होने से बाल विहार पार्क में सुविधाएं न होने से आम लोग अपने परिवार के साथ नहीं जाते हैं। यह केवल प्रेमी युगलों का जमघट लगा रहता है।
कॉसमॉस मॉल के पास बनेगा सेल्फी प्वाइंट
कॉसमॉस मॉल के पास उद्यान विभाग की जमीन है, इस जमीन पर सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जाएगा। वहीं, पालीवाल पार्क में चौपाटी भी बनाई जाएगी, इसका भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।