Agra News: Spanish female tourist injured in Fatehpur Sikri…#agranews
आगरालीक्स…फतेहपुर सीकरी में स्पेनिश महिला पर्यटक हुई घायल. एसएन के लिए की गई रेफर
आगरा के फतेहपुर सीकरी में आज सीढ़ी से गिरकर 88 वर्षीय एक स्पेशिन महिला पर्यटक घायल हो गई है. घायल विदेशी महिला पर्यटक को सुरक्षा गाडर्स द्वारा सीएचसी ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. सीकरी में स्पेनिश ग्रुप के 40 सदस्य भ्रमण के लिए आए हुए थे. घायल महिला का उपचार चल रहा है.