Agra News: Proposal to build a new Nagar Nigam Sadan in Agra, will cost Rs 31 crore…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नगर निगम का नया सदन बनेगा. 31 करोड़ में बनकर होगा तैयार. अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. जानिए कैसा होगा यह सदन और क्या—क्या होगा खास
आगरा नगर निगम का लगातार विस्तार हो रहा है. नगर निगम में अब 100 वार्ड हो गए हैं.ऐसे में आगरा का नगर निगम सदन छोटा होने लगा है इसके लिए अब नया सदन बनाने की योजना बनाईगइ्र है. नगर निगम का यह सदन गोल आकार में होगा और करीब 31 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. इसके लिए 4200 वर्गगज क्षेत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. सर्वसम्मति से मुहर लगने पर इसकी डीपीआर बनी. कार्यदायी संस्था सीएनडीए ने प्रजेंटेंशन आज सदन में दिया जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 31 करोड़ रुपये है. शासन से अनुमति के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अभी जो प्रजेंटेशन दिया गया है उसके अनुसार नगर निगम का नया सदन का आकार गोल होगा. नगर आयुक्त के अनुसार नया नगर निगम सदन 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इस नए सदन में 400 पार्षदों के बैठने की व्यवसथा होगी. इसके अलावा यहां कैंटीन, लाइब्रेरी व बैठक् कक्ष के साथ मीडिया के बैठने का स्थान भी सुनिश्चित किया जाएगा.