आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर मंदिर में सोमवार को लगेगा विशेष भाव भर् यो महाभोग. शाम को बल्केश्वरनाथ को होगा समर्पित
श्री बल्केश्वरनाथ महादेव मंदिर में नव वर्ष के पहले सोमवार को भाव भर् यो महाभोग लगाया जाएगा। महंत श्री कपिल नागर के अनुसार नव वर्ष के पहले सोमवार, 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर से अपनी श्रद्धा और क्षमता अनुसार जितना चाहें, जैसा चाहें, जिसमें चाहें भोग लेकर आएंगे। शाम को महाभोग के रूप में बल्केश्वरनाथ को समर्पित किया जाएगा।
शाम को महाआरती होगी, जिसे लघु उद्योग भारती, उप्र के चेयरमैन राकेश गर्ग करेंगे। दूसरे दिन मंगलवार को इस प्रसाद का वितरण किया जाएगा, इसके साथ एक जनवरी को हुई भस्म आरती का प्रसाद दिया जाएगा।