Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Special campaign will run for 15 days against illegal liquor and smuggled liquor, 13 teams formed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 13 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा वो अभियान जो उड़ा देगा कई तस्करों के होश. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त 13 टीमें बनाई गईं…
मकर संक्रान्ति, माघ मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम तथा कनून व्यवस्था के दृष्टिगत मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/मद्य निष्कर्षण की रोकथाम के लिए प्रवर्तन अभियान चलाने के लिये दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसके तहत जनपद में 13 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चला कर अवैध मदिरा के निर्माण, बिकी तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की 13 टीमें गठित की गई है. ये गठित टीमें जीएसटी एवं परिवहन विभाग का भी यथासम्भव सहयोग प्राप्त करेंगी.
उक्त टीमें निम्नांकित बिन्दुओं पर कार्यवाही करेंगी :-
1-अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी की शिकायती प्राप्त होने पर तत्काल तत्परता से कार्यवाही की जाये ।
2-अवैध मदिरा से जुडी किसी भी प्रकार की सूचना के लिये आबकारी मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम पर स्थापित टोल फ्री नम्बर 14405 के साथ – साथ व्हाट्सऐप नं. 9454466019 के 24X7 संचालन के संबंध में पुनः व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें ।
3-अवैध शराब के निर्माण एवं बिकी के अडड़ो पर दबिश तथा तस्करी की सम्भावना वाले क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से रोड चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
4-राष्ट्रीय / राज्य राजमार्गो पर स्थित संदिग्ध ढ़ाबों जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते है, की सघन एवं आकस्मिक जांच करते रहें ।
5-मुख्य मार्गो एवं बाजार के क्षेत्रों की आबकारी दुकानों पर सतत निगाह रखें।
6-गावों एवं कस्बों में प्रचार-प्रसार करवा दें कि लोग अवैध अड्डों / व्यक्तियों से मदिरा क्रय का सेवन न करें ।
7-स्प्रिट की अनुज्ञापित आबकारी दुकानों एवं एफ. एल. 16/17 एफ एल – 49 अनुज्ञानों पर भी सतर्क निगाह रखें ।
8-अल्कोहलयुक्त औषधियों एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरूपयोग रोकने हेतु ड्रग विभाग से सहयोग लेते हुए निरोधात्मक कार्यवाही किया जना सुनिश्चित करें ।
9-अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त / चिन्हित व्यक्तियों, स्थानों पर विशेष निगाह रखी जाये ।
10-यह भी सुनिश्चित किया जाये कि आबकारी दुकानों से किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा का विक्रय न होने पाये ।
11-उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर समय-समय पर पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाते है। गतवर्ष 2022-23 में 07 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये गये थे। इस वर्ष 223-24 में अद्यतन 06 अभियान चलाये जा चुके है। नियमित प्रवर्तन कार्य में कोई शिथिलता ग्राहय नहीं होगी। दिनांक 22.01.2024 को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें बन्द रखी जानी है। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
12-आगामी मकर संक्रान्ति, माद्य मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के दृष्टिगत अपेक्षा है कि प्रवर्तन कार्यों को पूर्ण तत्परता एवं सजगता से सम्पन्न करें।