आगरालीक्स…आगरा का मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम 66 साल पुराना पर इलाज और तकनीकें आधुनिक, 25 जुलाई से 10 अगस्त तक यहां होगा कुछ खास, पढें खबर में विशेष चिकित्सा अभियान में क्या मिलेंगी सुविधाएं
एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम उत्तर प्रदेश का पहला निजी नर्सिंग होम है। इसकी स्थापना देश कीं प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ स्व. डाॅ. प्रभा मल्होत्रा ने 66 वर्ष पूर्व की थी। अस्पताल कीं निदेशक डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि दशकों से यह अस्पताल आगरा व आस-पाास की जनता को पारदर्शी, कुशल व किफायती चिकित्सा सुविधाएं देता आ रहा है। 25 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक यहां विशेष चिकित्सा अभियान चल रहा है।

इसके तहत सामान्य प्रसव, आपरेशन अथवा दूरबीन विधि से की जाने वाली शल्य चिकित्सा सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें मां और शिशु को विशेष चिकित्सा देखभाल के साथ ही उन्हें खुशनुमा माहौल और उपहार प्रदान किया जाएगा। मीनोपाॅज से पीड़ित महिलाओं के लिए भी विशेष उपचार की सुविधा उपलब्ध है। पीसीओएस से पीड़ित युवतियों के लिए वेट लाॅस की दवाएं, बाल झड़ने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए आधुनिक उपचार, अधिक जानकारी के लिए 6397675176 पर संपर्क कर सकते हैं।