Agra news: Special on Kaal Bhairav Ashtami 16th November: Worship Baba in this way, you will be in pain, you will get success
आगरालीक्स… भैरव अष्टमी 16 नवंबर की है। बाबा काल भैरव की आराधना से कष्ट हो जाएंगे उड़नछू। जानिये बाबा भैरव के आठ रूप समेत विविध जानकारियां।
भय के भक्षक और जग के रक्षक
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान एवं गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदयरंजन शर्मा बताते हैं कि भैरव का अर्थ है भय का भक्षक और जग का रक्षक। भैरव कृपा हो जाए तो सभी आसुरी शक्तियों को भैरव बाबा मार भगाते हैं। इसलिए ये साक्षात रक्षक है।
काल भैरव भगवान शिव का प्रचंड स्वरूप
भूत बाधा हो या ग्रह बाधा, शत्रु भय हो रोग बाधा सभी को दूर कर भैरव कृपा प्रदान करते हैं। काल भैरव भगवान शिव का अत्यन्त ही प्रबल और प्रचंड स्वरूप है। हिंदूओं के देवताओं में भैरव जी का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इन्हें काशी का कोतवाल भी कहा जाता है। समस्त प्रकार के पूजन, हवन, प्रयोग में रक्षार्थ हेतु इनका पूजन किया जाता है।भैरव जी धन और यश की कामना को पूरा करते हैं
🌹भैरव जी के आठ रूप हैं
1.असितांग भैरव।2.चंड भैरव 3.रूरू भैरव 4.क्रोध भैरव 5.उन्मत्त भैरव 6.कपाल भैरव 7.भीषण भैरव 8.संहार भैरव
⭐ भैरव जी के पूजन दर्शन से कष्टों से निजात एवम् सर्व कामनासिद्धिऔर समस्त प्रकार के लाभ पाने का उपाय
🌷कामना सिद्धि के लिए करें निम्न उपाय -शनिवार और रविवार के दिन श्री भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को सिंदूर व चमेली का तेल चढ़ाएं।
🍁कष्टों का निवारण के लिए उपाय- शनिवार और रविवार को श्री भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को कपूर की आरती व काजल का दान करने से सभी कष्टों का नाश होता है।
🌟गंभीर समस्या से निजात पाने का उपाय- किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए उरद की दाल से निर्मित एक सौ आठ बडे बना कर उनकी माला बनाएं और श्री भैरवनाथ जी को चढ़ाएं
🔥ग्रह क्लेश से निजात पाने के उपाय-इस के लिए सरसों का तेल, खोए की मिठाई, काले वस्त्र, एक जलदार नारियल, कपूर, नींबू श्री भैरव मंदिर में जाकर भैरव जी को चढ़ाएं
🏵ऊपरी बाधा से छुटकारा पाने के लिए एक लोटा लेकर भैरवाष्टक का पाठ कर जल को फूंक कर पीड़ित व्यक्ति को पिला दें।
💥समस्त कष्टों से निजात पाने के लिए भैरव जी की आरती तेल का दीपक जला कर करनी चाहिए।
काले वस्त्र चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं भैरव
🌺काले वस्त्र और नारियल चढाने से अति प्रसन्न होते है भैरव देवता और पूरे परिवार की रक्षा करते हैं फिर भैरव के भक्त को तीनो लोकों में कोई नहीं हरा पता।
🌻जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए भैरव को चौमुखा दीपक जला कर अर्पित करें।
🌸भैरव की मूर्ति पर तिल चढाने से बड़ी से बड़ी बाधा भी नष्ट हो जाती है।