आगरालीक्स…आगरा में प्रचंड गर्मी से चिड़िया, गिलहरी, कबूतर तड़प-तड़प कर तोड़ रहे दम। बंदर और कुत्ते हो गए हैं हिंसक। इनका भी रखें ध्यान।
भीषण गर्मी छोटे पक्षियों के लिए हुई जानलेवा

आगरा में पड़ रही भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों का बुरा हाल हो गया है। तेज धूप में निकलने पर गौरया, गिलहरी, कबूतर जैसे छोटे पक्षी थोड़ी देर में ही तड़प कर मर जा रहे हैं। निरालाबाद में एक टीले पर सुबह के समय लोग कबूतर-चड़ियों के लिए दाना डालते हैं और पानी भी रखते हैं।
दोपहर में नहीं निकलते पर जो निकला, घर नहीं लौटा
दोपहर के समय वैसे तो कोई पशु-पक्षी धूप में नजर नहीं आता है, जहां तक होता है वह शाम के समय ही दिखते हैं लेकिन कुछ पक्षी तेज धूप में निकलकर कुछ देर पानी पीने आ जाते हैं। इसकी वजह से दो दिन में दो गिलहरी और एक कबूतर तेज में धूप तड़प कर मर गए।
तपती छतों पर बंदर बेहाल, कुत्ते भी हिंसक
बदंरों और कुत्तों का बुरा हाल हो गया है। बंदरों को ठंडी जगह मिल नहीं रही है। छांव वाले स्थान पर बुरी तरह से तपते हैं, जिसकी वजह से बंदर कुत्ते हिंसक हो गए हैं।
स्वयंसेवी संस्थाओं ने रखे हैं ठंडे पानी के कुंडे
आगरा में स्वयंसेवी संस्थाओँ द्वारा कई स्थानों पर पक्षी और जानवरों के लिए पानी के कुंडे रखे गए हैं लेकिन दोपहर में इनका पानी भी उबलने लगता है। ऐसे में समय समय पर पानी बदलने की भी कुछ लोग पहल कर रहे हैं।