Friday , 21 February 2025
Home यूपी न्यूज Agra News: State Women’s Commission Chairman gave instructions to operate and clean the closed toilets in the markets…#agranews
यूपी न्यूज

Agra News: State Women’s Commission Chairman gave instructions to operate and clean the closed toilets in the markets…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 100 वार्डों में सिर्फ दो पिंक शौचालय ही चालू. राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बाजारों में बंद पड़े टॉयलेट्स को संचालित करने व साफ सफाई के निर्देश…सरकारी बैठकों में महिला प्रधान ही आए, उनके पति या अन्य को न हो अनुमति

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने नवीन सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई की तथा महिला उत्पीड़न तथा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा,श्रम, समाज कल्याण, दिव्यांग शसक्तीकरण, पंचायतराज आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के स्थान पर अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति पर अध्यक्ष द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त की तथा अनुपस्थिति सभी अधिकारियों को नोटिस देने तथा आगामी समीक्षा बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिए।

अध्यक्ष द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों की अनुपालन आख्या तलब की, दिए निर्देशों की शतप्रतिशत अनुपालन आख्या न देने पर तत्काल कार्यवाही रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 2982 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा विगत बैठक में जानकारी चाही गई थी कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर कितने आंगनवाड़ियों के पद रिक्त हैं तथा केंद्रों की समग्र स्थिति रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए थे ससमय रिपोर्ट प्रेषित न किए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तथा आज ही रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं हेतु अलग अलग शौचालय का निर्माण किया गया है, सभी 40 जीआईसी में छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा आत्मनिर्भरता, रोजगार हेतु कैरियर गाइडेंस , सेमिनार भी आयोजित की गई हैं।

बैठक में जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जनपद में 280 ग्राम प्रधान महिलाएं हैं मा.अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित को सख्त निर्देश दिए कि बैठकों में किसी भी महिला प्रधान की जगह उनके पति या अन्य निकट संबंधी को बैठने की अनुमति ना दें तथा सभी महिला ग्रामप्रधानों का जनपद स्तर पर सेमिनार या वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दें तथा प्रशिक्षण दिलाएं। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 13 कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं तथा कक्षा 9 से 12 हेतु 02 कस्तूरबा विद्यालय निर्माणाधीन हैं,27 स्कूलों में पीएमश्री योजना के अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अध्यक्ष द्वारा सभी कस्तूरबा विद्यालयों में शौचालयों में उच्च साफसफाई, वेंडिंग मशीन लगाने तथा महिला स्टाफ लगाने के निर्देश दिए।

श्रम विभाग की समीक्षा कर निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी इंडस्ट्रियल एरिया में पॉश कमेटी गठित करने तथा आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कौशल विकास विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 56 महिलाए लेदर फुटवियर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। अध्यक्ष ने स्वयं प्रशिक्षण केंद्र की विजिट करने को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर निर्देशित किया कि पीएम जननी सुरक्षा योजना व मातृत्व योजना में लाभार्थी को शतप्रतिशत समयबद्ध भुगतान करने तथा लंबित भुगतान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम की समीक्षा में बताया गया कि 02 पिंक टॉयलेट संचालित हैं, अध्यक्ष द्वारा इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि 100 वार्ड में 02 पिंक शौचालय नाकाफी हैं। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी सार्वजनिक स्थानों तथा शहर के मुख्य बाजारों में पिंक टॉयलेट स्थापना करने, बंद पड़े शौचालयों को संचालित करने तथा संचालित शौचालयों में उच्च स्तरीय साफसफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 86 प्राप्त शिकायतों में 41 का निस्तारण करा दिया गया है,06 मामले न्यायालयों में विचाराधीन हैं तथा मिशन शक्ति के साथ ही परिवार परामर्श केंद्र के पास जल्द ही विमेन सेफ्टी सेल की स्थापना की जा रही है जिसमें महिला थाने को मिलाकर एक ही स्थान पर पर पीड़ित महिलाओं को लीगल एड, पुलिस,साइकोलॉजीकल एड आदि प्रदान की जाएंगी।

जन सुनवाई में सिटी मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान, एसीपी सुकन्या शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अजय पाल सिंह, प्रबंधक कौशल विभाग सुनील कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश कुमार मौर्य, डिप्टी सीएमओ अनिल कुमार , जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

यूपी न्यूज

Government action against 26 social media accounts spreading rumors in the name of Mahakumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ के नाम पर अफवाह फैलाने वाले 26 सोशल मीडिया एकाउंटस पर...

यूपी न्यूज

Video News: 19 passengers in a four seater auto, police caught the auto during checking in Jhansi…#upnews

यूपीलीक्स…ये वीडियो देखकर आप भैंचक्के रह जाएंगे. चार सवारियों वाले आटो में...

यूपी न्यूज

UP News: The annual donate income of Shri Ram Temple of Ayodhya was Rs 700 crore

आगरालीक्स…अयोध्या के श्रीराम मंदिर की सालाना आय 700 करोड हुई. आय में...

यूपी न्यूज

Agra News: Manu elephant reached Wildlife SOS’s elephant hospital for treatment…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इलाज के लिए पहुंचा मनु हाथी. 58 साल के मनु...

error: Content is protected !!