आगरालीक्स…आगरा में पति—पत्नी के बीच लड़ाई बनी ‘लिपिस्टिक’. पति को शक तो पत्नी ने दी खूब सफाई, पुलिस तक पहुंची बात
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर पति—पत्नी के विवादों के अजीब मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन आज जो मामला सामने आया है वो इतना अजीब है कि हर कोई हैरान है. इस अजीब मामले में पति ने अपनी पत्नी पर शक जताया है. पति ने पत्नी से कहा कि तुमने रात को मेरे सामने लिपिस्टिक लगाई थी, वो सुबह कैसे गायब हो गई. पत्नी ने लाख सफाई दी लेकिन पति का शक दूर नहीं हुआ जिसके बाद यह मामला यहां पहुंचा.
मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले एक पति—पत्नी का है. पति पत्नी दोनेां ही फैक्ट्री में काम करते हैं. पति का आरोप है कि एक सप्ताह पहले पत्नी ने खाना बनाने से पहले लिपिस्टिक लगा ली थी. सुबह पति उठा तो लिपिस्टिक को पत्नी के होठों से गायब देखकर उसे शक हो गया. पत्नी ने लाख सफाई दी लेकिन पति का शक दूर नहीं हुआ. दोनों आज पुलिस में शिकायत के बाद परिवार परमार्श केंद्र पर पहुंचे.
लेकिन काउंसलर के सामने फिर पति ने अपनी बात दोहराई. पत्नी ने भी कहा कि वह कई बार सफाई दे चुकी है लेकिन पति सुनने को तैयार नहीं है. रसोई में जाने से पहले उसने लिपिस्टिक लगाई थी. बाद में खाना खाया, ब्रश किया और मुंह धोनेसे लिपिस्टिक भी साफ हो गई थी.
इस पर काउंसलर ने पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद दोनों को अगली तारीख दे दी गई है.