आगरालीक्स…आगरा में छोटे व्यवसायियों, स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा लोन. तीन बार में ले सकते हैं लोन. कोई बंधक गारंटी नहीं. जानें कितनी बार में कितना मिलेगा लोन
आगरा के सूरसदन में गुरुवार को पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एमएलसी विजय शिवहरे ने किया. आयोजन में करोना काल में छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेंडरों/मजदूरों ने अपना व्यवसाय खो दिया था, उनको फिर से अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने एवं उनको सम्मानजनक जीवन यापन करने का एक जरिया प्रदान किया है।
इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं के विषय में जानकारी दी और कहा कि अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एलडीएम से कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायी, रेहड़ी-पटरी मजदूर आदि के ऋण पत्रावलियों को सरल व्यवस्था के तहत स्वीकृत करने की प्रक्रिया करें, जिससे की एक ऋण के लिए किसी भी मजदूर को बार-बार बैंक के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय मजदूरों/वेंडरों कहा कि आज के इस स्वनिधि महोत्सव को सफल बनाने के लिए यहां पर लगे हुए पीएम स्वनिधि पंजीकरण स्टॉल, ऋण स्वीकृति हेतु बैंक स्टॉल, उद्यम पंजीकरण स्टॉल में जाकर अपना लाभ प्राप्त करें, साथ ही आंगनवाड़ी व समूह की महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टॉल में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखें और अपना व्यवसाय शुरू करने की सलाह लें।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020 में किया गया था और कई लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रथम ऋण दस हजार रुपए 12 माह की किस्त के साथ और प्रथम ऋण को शर्तों के साथ पूर्ण करने के पश्चात दूसरा ऋण बीस हजार रुपए एवं इसी प्रकार से तृतीय ऋण पचास हजार रुपए तक का देने का प्राविधान है।
कार्यक्रम में पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि प्रधानमन्त्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के तहत् प्रदेश में प्रथम ऋण वितरित करने के लक्ष्य 9,25,000.00 के सापेक्ष 9,56,977.00 ऋण वितरित किये जा चुके हैं, जिसमें जनपद आगरा को 41348 ऋण वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष प्रथम ऋण 40453 वितरित किये जा चुके हैं। इसी क्रम में लक्ष्य 21307 ऋण वितरण करने के सापेक्ष 11975 द्वितीय ऋण तथा लक्ष्य 457 ऋण वितरित करने के सापेक्ष 367 तृतीय ऋण वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पथ विक्रेताओं द्वारा डिजीटल लेनदेन के माध्यम से अब तक 44,49,537 ट्राजेक्शन किये जा चुके है व 18148 पथ विक्रेता डिजीटली लेन देन कर रहे हैं।
पीओ डूडा ने आगे यह भी बताया कि योजना के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं व उनके परिवार के सदस्यों को भारत सरकार की 8 अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है, जिसमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा बीमा योजना व सेवा क्षेत्र में कार्यरत मजदूर हेतु योजना शामिल हैं, जिसके अन्तर्गत अब तक 28739 शहरी पथ विक्रेताओं व 69791 परिवार के सदस्यों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं हेतु आजीविका/रोजगार प्रारम्भ करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त नगर निकायों के पथ विक्रेता/रेहड़ी/फेरी वालों को 10 हजार व 20 हजार तथा 50 हजार तक के ऋण की कार्य प्रारम्भ करने हेतु पूजीगत ऋण सुविधा ऋण वापसी में 12 से 36 माह तक की सुविधा, किसी भी प्रकार की बन्धक गारन्टी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पात्रता हेतु ऐसे पथ विक्रेता जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र/पहचान पत्र जारी हुआ हो. 24 मार्च 2020 या उससे पहले विक्रय गतिविधि कर रहे हों, शहर में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता, शहरी इलाकों के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये पथ विक्रेता, ऐस पथ विक्रेता जो सर्वे सूची में हैं, परन्तु नगर निकाय से प्रमाण पत्र/पहचान पत्र जारी न हुआ हो, जो सर्वेक्षण में छूट गये थे अथवा जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात विक्रय का कार्य शुरू किया हो, को नगर निकाय/टाउन वेन्डिंग द्वारा अनुसंशा पत्र जारी किया गया हो वे पात्र होंगे।
कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक एवं एमएलसी द्वारा स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत डिजिटल लेनदेन प्रशस्ति पत्र एवं स्वनिधि योजना के तहत् पंजीकृत प्रमाण पत्र देकर वेंडरों व मजदूरों को सम्मानित किया गया।