आगरालीक्स…आगरा के इस एरिया में कबूतरबाजी पर होगा सख्त एक्शन. 7 लोगों को दिए गए हैं नोटिस..प्रशासन के सख्त आदेश
आज अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में वायु ड्रोम पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आए भारतीय वायु सेना के प्रतिनिधियों ने बताया कि अर्जुन नगर, प्रथ्वीनाथ फाटक के आसपास स्थित आबादी से कबूतरबाजी की जा रही है, पूर्व में 07 व्यक्तियों को कबूतरबाजी न करने हेतु नोटिस भी दिए गए लेकिन अब भी उक्त कार्य जारी है जिससे विमानपथ में विमानों को समस्या आ रही है।

अपर जिलाधिकारी ने थाना शाहगंज को कबूतरबाजी को हतोत्साहित करने हेतु कबूतरबाजों को चिन्हित कर नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में सुचेता गांव नाला निर्माण, आगरा कोटा तथा आगरा जयपुर रेल लाइन के सहारे कूड़ा फेकने पर रोक लगाने, एयरफोर्स स्टेशन के आसपास कूड़ा डंप कराने से रोकने, बंदरों तथा आवारा कुत्तों को पकड़ने, स्टेशन के समीप खाली प्लाटों की बाउंड्री कराने जिससे साफ सफाई बनी रहे की चर्चा की गई, अपर जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी, बिचपुरी तथा नगर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।