Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Candle march on MG Road for the demand of underground metro…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. जानिए क्यों चाहते हैं एमजी रोड पर हो अंडरग्राउंड मेट्रो
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को शहीद स्मारक पर रात आठ बजे से लोग इक्कठा होना शुरू हुए और उसके बाद सैकड़ो की संख्या में मशाल जुलुस और कैंडिल मार्च करते हुए भूमिगत मेट्रो की मांग करते हुए दीवानी तिराहे पर पहुंचे। समाजसेवी सुनील विकल ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से भूमिगत मेट्रो के मुद्दे पर समिति का प्रतिनिधिमंडल आगरा के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बार फिर मिलने के लिए जायेगा। सब जगह मेट्रो की पृष्ट भूमि 70 प्रतिशत भूमिगत ही है। आगरा में भी इसके लिए प्रयास जारी है।
सुनील अग्रवाल ने कहा कि ये कैंडिल मार्च या मशाल जुलुस सरकार द्वारा आगरा को दिए मेट्रो की सौगात का विरोध करना नहीं बल्कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो कि मांग के लिए शहरवासियों की एकजुटता का परिचय है। लेखक एवं विचारक विकास सारस्वत ने कहा कि मशाल जुलुस निकालने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार अलख जगाना है। अपनी चुनी हुई सरकार से शहर को बेहतर और सुखद कल देने के लिए एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग करना है।

दिनेश पचौरी ने कहा कि शहर की लाइफ लाइन को बचाने को शहरवासी सड़क पर भूमिगत मेट्रो की मांग के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सादारी कर रहा है। शहरवासियो की जागरूकता ये बताती है कि एलिवेटेड मेट्रो एक दिन की नही बल्कि सौ साल के लिए समस्या होगी और भविष्य के एलिवेटेड रोड की सम्भावनाओ को भी ख़त्म कर देगा।
व्यापारी संजय गोयल ने कहा कि पर्यावरण कि दृष्टि से देखे तो टीटीजेड क्षेत्र होने के बाद भी पांच हजार पेड़ो को कटा जायेगा। जिसे शहर की आवोहवा और बद्द्तर हो जाएगी। संघर्ष समिति के सदस्य शिशिर भगत ने कहा कि शासन से गई रिपोर्ट में एमजी रोड को सौ फीट का बताया गया है जबकि कुछ हिस्से को छोड़ दे तो वास्तविक रूप में 70 प्रतिशत रोड बहुत छोटा है। ऐसे में एलिवेटेड मेट्रो से आये दिन यातायात की समस्या विकराल रूप लेती जाएगी।
विपुल बंसल ने कहा कि कोई भी विकास योजना 50-100 साल की सम्भावनाओं को दृष्टिगत कर धरातल पर उतारी जाती है। यदि वही विकास योजना शुरू से अमलीजामा पहनाने तक ही उद्देश्य पूर्ति में असफल होती प्रतीत होने लगे तो भविष्य खतरे में पड़ जाता है, अतः सभी शहरवासी मुख्यमंत्री योगी से विनती करते हैं कि एमजी रोड पर मेट्रो भूमिगत ही डाली जाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अनूप सुराना, राजकुमार मंगरानी, राजेश हेमदेव, मुकेश मित्तल, रूपल गोयल, अनुराग बंसल, राजीव राठौर, दीपक शर्मा, अखिल मोहन मित्तल, आनंद प्रकाश, भारत गोलानी, मनोज अग्रवाल, सरजू बंसल, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल आदि मौजूद रहे।