First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Agra News : Strictness on not resolving complaints related to public problems in Agra#Agra
आगरालीक्स …Agra New: आगरा में जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण न करने पर सख्ती, डीएम ने दिए सख्त आदेश। ( Agra News : Strictness on not resolving complaints related to public problems in Agra)
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शिकायतों के निस्तारण में यथा सम्भव स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें तथा निरीक्षण के दौरान शिकायत के निस्तारण हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी शिकायत के निस्तारण हेतु आवश्यकता अनुसार अधिकरियों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर जन शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत किया जाए, इसके लिए प्रतिदिन स्वयं पोर्टल को ओपन कर लम्बित शिकायतों को निस्तारण करें, जिससे कोई भी जन शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में न आ सके।
ग्राम विकास, पंचायती राज, पर्यटन तथा लो0नि0वि0 को बी श्रेणी से सुधार करते हुए ए श्रेणी में लाये जाने के निर्देश दिए गये, जिलाधिकारी द्वारा पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गये कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के उपरान्त उनकी जिओ टैगिंग का कार्य ससमय पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड कराया जाए तथा जिनकी द्वितीय किश्त अभी लम्बित है, उन्हें शासन से पत्राचार करते हुए द्वितीय किश्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को निर्देश दिए गये कि जनपद में संचालित निर्माण कार्यों के सापेक्ष पूर्ण हुए कार्यों को सम्बन्धित संस्था को हस्तगत करायें साथ ही जो कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो सकते हैं, उन्हें इस माह के अन्त तक पूर्ण करायें और यदि धन की उपलब्धता नहीं है तो उसके लिए उनके स्तर से भी शासन को धनराशि की मांग हेतु पत्राचार कराया जाना सुनिश्चित करें।