आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डीईआई में परीक्षा देने आए छात्र के साथ छात्राओं ने की मारपीट। बाजार से लौट रहीं महिलाओं पर कमेंट करेन पर मुकदमा। ( Agra News : Student beat up by girl students in Agra #Agra )
डीईआई में किरावली के गांव मिढाखुर का रहने वाला अभिषेक 30 नवंबर को परीक्षा देने आया था। उसने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा देने के बाद जाने के लिए बाइक निकाल रहा था, इस दौरान एक छात्र और उसके साथ पढ़ने वाली दो छात्राओं ने मारपीट की, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिलाओं से कमेंट करने पर मुकदमा
आगरा के शाहगंज बाजार से लौट रहीं महिलाओं पर रास्ते में खड़े युवक कमेंट करने लगे, विरोध करने पर मारपीट की। महिलाओं की तहरीर पर थाना जगदीशपुरा में पवन, मोनू और नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।