आगरालीक्स…रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के इरादे से पहुंचा छात्र. ट्रैक पर खड़े होकर पिता को की वीडियो कॉल..जीआरपी सिपाहियों ने दौड़कर बचाई उसकी जान…
आज मथुरा जंक्शन पर एक व्यक्ति की कॉल जीआरपी पुलिस के पास आई. फोन करने वाला राजस्थान के टोंक में रहने वाला व्यक्ति था. फोन करने वाले ने बताया कि उनका नाबालिग बेटा आत्महत्या करने के इरादे से प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ा हुआ है. बेटे ने अभी—अभी वीडियो कॉल की है जिसमें वह ट्रैक पर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसने बताया है कि वह आत्महत्या कर रहा है.
परिजनों से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गठित कर टीम को मौके पर रवाना किया गया. गठित टीम द्वारा सतर्कता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए बिना समय गंवाये दौडकर प्लेट फार्म नं0 01 के पास रेलवे ट्रैक से ट्रेन के आने से पूर्व ही नाबालिग छात्र को सकुशल बचा लिया गया और थाने पर लाकर सांत्वना देते हुए उच्चस्तरीय काउंसलिंग कर छात्र को समझाया गया और चाइल्ड हेल्प लाइन मथुरा के सुपुर्द किया गया. जहाँ से परिजनों के आने पर छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया जायेगा. पूछताछ में पता चला कि छात्र नंबर कम आने से आहत होकर घर से बिना बताए निकला था और आत्महत्या करने यहां पहुंच गया.