आगरालीक्स…डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में स्टूडेंट्स को लीडरशिप के लिए किया गया प्रेरित. विभिन्न पदों के लिए बैज देकर परखी गई नेतृत्व क्षमता
डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अतुल्य भारत कल्चर सेंटर सभागार मे भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को विभिन्न पदों के लिए बैज प्रदान किए गए। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल का विकास करना और उन्हें विद्यालय प्रशासन में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ देवस्तुति व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया।
डा एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह ने विद्यालय की शैक्षणिक व सामाजिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि देश के चुनिंदा विद्यालयों में से इस विद्यालय की अलग पहचान है। यहाँ बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के साथ ही संगीत, कला, खेल, सामाजिक गतिविधियों में भागेदारी व अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का जो अवसर मिलता है वह अपने आप में उल्लेखनीय है । इस अवसर पर विद्यालय के संगीत संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए छात्र संसद के सदस्यों को मुख्य अतिथि ने पदनाम अंकित पट्टिका पहनाकर उन्हें कर्तव्य और निष्ठा की शपथ ग्रहण दिलाई।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा कि नेतृत्व क्षमता व्यक्ति को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। बच्चे देश का भविष्य है इनमें लोकतंत्र की समझ विकसित करना हमारा कर्तव्य है ताकि देश के भावी कर्णधार मजबूती से लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करें। बारहवीं कक्षा के छात्र आगम जैन को मुख्य छात्र व प्राप्ति सरीन को मुख्य छात्रा, अथर्व गुप्ता व शिवांशी सोलंकी को स्कूल प्रीफेक्ट, सिमरा खान को स्पोर्टस् कैप्टेन, अंबर यादव को उप-स्पोर्ट्स कैप्टेन, दिव्या सिंह को उप-सांस्कृतिक कैप्टेन के पद हेतु शपथ ग्रहण कराई। इसी क्रम में सभी चार सदनों के कप्तान, उप-कप्तान व प्रीफैक्ट के पद हेतु शपथ ग्रहण कराई, जिसमें तेजस सदन से पलक को सदन कप्तान व कुमार कार्तिकेय तिवारी को उप-सदन कप्तान, आकाश सदन से अद्वित सिंह को सदन कप्तान व विद्वान गुप्ता को उप-सदन कप्तान, पृथ्वी सदन से धार्विक विजय चौधरी को सदन कप्तान व कनिष्का दीपक को उप-सदन कप्तान तथा वज्र सदन से नयना मिश्रा को सदन कप्तान व कृष्णा पचौरी को उप-सदन कप्तान शामिल थे । तनिषा इसरानी व जाहिला मुल को इंग्लिश प्रोफिसीऐंसी कैप्टेन और डिप्टी इंग्लिश प्रोफिसीऐंसी कैप्टेन के पद हेतु शपथ ग्रहण कराई ।
इसी अवसर पर शैक्षिक सत्र 2023 2024 की बोर्ड कक्षाओं में कुशल शैक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह और महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह ने उन्हें प्रमाणपत्र व स्कॉलर बैच देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-पदाधिकारियों को शुभकानाएँ देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी में कुछ कर सकने की क्षमता होती है, आवश्यकता है उसे पहचानकर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएँ। इस अवसर पर विद्यालय के डीन एकेडमिक्स एच. एल. गुप्ता, समन्वयक, मीडिया प्रभारी डॉ प्रवल प्रताप सिंह सहित सभी शिक्षकों ने भी छात्र-परिषद के लिए चयनित सभी छात्र पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ तथा आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।