आगरालीक्स…आगरा में एक सप्ताह और बढ़ीं गर्मियों की छुट्टियां. शासन की ओर से जारी किए गए आदेश. स्कूलों से भी आने लगे मैसेज
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ाने के आदेश शासन की ओर से जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया गया है. पहले 20 मई से 15 जून 2023 तक के लिए ही गर्मियों की छुट्टियां स्कूलों में की गई थीं लेकिन बाद में 15 जून से इन छुट्टियों को 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था. आज फिर आदेश आने के बाद गर्मियों की छुट्टियां 2 जुलाई तक के लिए कर दी गई हैं. हालांकि यह आदेश केवल उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए ही था लेकिन अब निजी स्कूलों ने भी एक सप्ताह के लिए छुट्टियां बढ़ा दी हैं.

आगरा के कई मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में भी 25 जून तक की ही स्कूलों की छुट्टियां थी. कल सोमवार से बच्चों को स्कूल जाना था लेकिन अब निजी स्कूलों द्वारा भी छुट्टियां 2 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है. 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने के कारण अब स्कूल 4 जुलाई से ही खुलेंगे. मिशनरी और निजी स्कूलों की ओर से बच्चों के पेरेंट्स को छुट्टियां बढ़ने के मैसेज भेज दिए गए हैं.