Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News: Sunderkand happened in Khatu Shyam Mandir of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खाटू नरेश के अद्भुत श्रंगार दर्शन देख भक्त हुए भावविभोर. सुंदरकांड में भक्तों ने किया परमगुरु हनुमान जी का ध्यान
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि। चिरंजीवी परमगुरु श्री हनुमान जी को नमन करते हुए भक्तों ने श्री खाटू नरेश के अद्भुत श्रंगार दर्शन किये। मंगलवार को जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पुरुषाेत्तम मास मनोरथ के अन्तर्गत सुंदर कांड पाठ किया। मनोरथ के जजमान कन्हैया लाल गर्ग और जतिन गर्ग थे। श्री राधे लिखे हुए पटके से श्री खाटू नरेश का श्रंगार सभी को मोहित कर रहा था। पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत) ने सुंदर कांड पाठ का महत्व बताते हुए कहा कि श्री हनुमान जी चिरंजीवी देव हैं। इतना ही नहीं वो गुरुओं के भी गुरु परम गुरु हैं।
वहीं सुंदर कांड के पाठ में वर्णित चौपाई एवं दोहे के हर अक्षर में विशेष उर्जा हैं। इन उर्जाओं से यदि मानव संचारित हो जाए तो मुश्किल से मुश्किल कार्य आसानी से कर सकता है। श्याम सेवक नितेश अग्रवाल ने बताया कि 26 जुलाई 2023 को मनोरथ कार्यक्रम की श्रंखला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। विशेष प्रसादी की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे।