आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आज से एक रुपये के पर्चे पर ह्रदय रोग, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, नेफ्रोलॉजिस्ट, हार्ट सर्जन दिखा सकते हैं, जानें समय और किस दिन कौन सुपरस्पेशियलिस्ट देंगे परामर्श, रोस्टर प्लान।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में कोविड हॉस्पिटल के सामने स्थित पुरानी स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में सोमवार से सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी शुरू कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीज परामर्श ले सकते हैं। सर्जरी की तीन और मेडिसिन की दो ओपीडी हर रोज चलेंगी।
इस तरह ले सकते हैं परामर्श
सुपरस्पेशियलिट से परामर्श लेने के लिए पहले ओपीडी में एक रुपये का पर्चा बनवाकर संबंधित विभाग मे ंदिखाएं, वे सुपरस्पेशियलिस्ट के लिए रेफर करेंगे। इसके बाद पुरानी स्त्री रोग विभाग में संचालित सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में परामर्श ले सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें सुपरस्पेशियलिस्ट को ही दिखाना है वे एमसीएच बिल्डिंग जहां कोविड हॉस्पिटल और स्त्री रोग विभाग संचालित हैं वहां पर्चा बनवा सकते हैं, दवा भी वहीं मिलेंगी।