आगरालीक्स…आगरा में बोले स्वामी रामभद्राचार्य— जितनी एफआईआर करनी है करो, मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया. मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ सौ करोड़ भारतीय हिंदू और 25 करोड़ विदेशी हिंदू हैं.
आगरा के कोठी मीना बाजार में श्रीराम कथा कह रहे स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कथा की शुरुआत ने कहा कि जब 1990 में निहत्थों पर गोलियां चलाई गई, तब किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी. 18 वर्ष 24 वर्ष तक के बच्चों को घर से लाकर एनकाउंटर कर दिया. बर्बरता और नीचता की हद थी. जितनी एफआईआर करनी है करो मैं अकेला नहीं हूं, मेरे सौ करोड़ भारतीय हिंदू और पच्चीस करोड़ विदेशी हिंदू साथ है. मैंने कोई गलत बयान नही दिया. जय श्रीराम को हवा में नहीं उड़ने देंगे, बल्कि उसका विरोध करने वाले हवा में उड़ जायेंगे. जब तक जिंदा हूं वैदिक हिंदू साहित्य का प्रचार करूंगा. आगरा कस ये सीता बाजार की धरती हिंदुओं के स्वाभिमान की धरती बनेगी, पहले ये महिलाओं के अपमान की धरती थी. उन्होंने मंच पर मौजूद प्रो. एसपी सिंह बघेल और प्रो. रामशंकर का नाम लेकर कहा की आपको इसका नाम बदलना है.
ऐसा कभी मत करो जिससे आपके माता पिता रोएं
मुझे गाली से बहुत चिढ़ है, जो मनुष्य गाली देता है उसे कभी आध्यात्मिक विद्या मिल ही नहीं सकती. ऐसा कभी मत करो जिससे आपके माता पिता रोए, अगर आपके माता पिता प्रसन्न रहेंगे तो आपको जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं हो सकता है. जैसी गन्ने को पुरानी छोड़ दिया जाता है वैसे ही आज का युग संयम को अपने जीवन से बिल्कुल निकाल देता है. आज भी भारत के आध्यात्मिक की विदेश में बहुत प्रतिष्ठा है.