Agra News: Taj Mahotsav 2023 to start from February 20, these artists will perform in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताज महोत्सव सोमवार से. फुल शेड्यूल जारी. जानिए किस दिन कौन सा कलकार करेगा परफार्म
आगरा में ताज महोत्सव का आगाज 20 फरवरी से होने जा रहा है. 1 मार्च तक चलने वाले आगरा के इस भव्य आयोजन में देश के कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं. सिंगिंग में जहां अरुणिता किंजल और पवनदीप की जोड़ी होगी तो वहीं मैथिली ठाकुर और हर्षदीप कौर की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा. महोत्सव की शुरुआत फिल्मी जगत के प्लेबैक सिंगर अमित मिश्रा की सुरमई शाम के साथ होगी.

ताज महोत्सव के लिए शिल्पग्राम स्थित मुख्य मंच पर होने वाली प्रस्तुतियों के लिए कलाकार तय कर दिए गए हैं. सचेत टंडन, परंपरा के अलावा इंडियन ओसियन बैंड, साधो बैंड भील यहां प्रस्तुति देंगे. वारसी ब्रदर्स भी यहां कव्वाली का समा बांधेंगे. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो भी होगा. ताज महोत्सव के समापन पर एक मार्च को पद्मश्री से सम्मानित फ्रांस की मूल निवासी कुमारी देवयानी के भरतनाट्यम की भी प्रस्तुति होगी.
जानिए किस दिन किसका प्रोग्राम
20 फरवरी को सिंगर अमित मिश्रा
21 फरवरी को इंडियन ओसियन बैंड
22 फरवरी को सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
24 फरवरी को साधो बैंड
25 फरवरी को पवनदीप—अरुणिता की जोड़ी
26 फरवरी को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो
27 फरवरी को मैथिली ठाकुर
28 फरवरी को खेते खान
01 मार्च को हर्षदीप कौर