आगरालीक्स…आगरालीक्स…ताज महोत्सव का समापन लेकिन दो दिन और चलेगा शिल्प मेला. शिल्पग्राम में कर सकते हैं खरीददारी. रेट भी हो सकते हैं कम
आगरा में 17 फरवरी से शुरू हुआ ताज महोत्सव का आज रंगारंग समापन हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इसका समापन किया. लेकिन शिल्पग्राम में लग रहा शिल्प मेला अभी दो दिन और लगेगा. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शिल्प मेला को दो दिन के लिए और आगे बढ़ाने की घोषणा की है. अब 29 फरवरी तक ताज महोत्सव के तहत शिल्प मेला लगा रहेगा.
समापन के अवसर पर कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी और डीएम आगरा ने शिल्पियों और कलाकारों का सम्मान किया. शिल्पमेला दो दिन और लगेगा, ऐसे में आगरावासी यहां जाकर खरीददारी कर सकते हैं. शिल्पियों द्वारा यहां रेट भी कम किए जा सकते हैं.