Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Attempt to rob a car-riding businessman of Agra in broad daylight…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कार सवार व्यापारी को दिनदहाड़े लूटने की कोशिश. गैंग ने रची ऐसी साजिश कि व्यापारी के उड़ गए होश, लेकिन काम कर गया दिमाग…
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में व्यापारी को दिनदहाड़े लूटने की कोशिश की गई. व्यापारी अपनी कार में सवार थे कि तभी कारोब से बैग उड़ाने वाले गैंग ने उन्हें लूटने की साजिश रच डाली. हालांकि समय रहते व्यापारी का दिमाग काम कर गया और वह लुटने से बच गए.
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कारों से बैग उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है. मंगलवार को इन बदमाशों ने इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग को लूटने की साजिश रची. वे आज शाम को अपनी फैक्ट्री से कार द्वारा अकेले घर लौट रहे थे. कार की बगल वाली सीट पर इनका बैग रखा हुआ था. रामबाग चौराहे पर भीड़ के कारण इनकी कार धीमी हुई, तभी गैंग का एक बदमाश चुनचाप कार के इंजन पर मॉबिल आयल का पाउच उडेल गया. तभी दूसरा बदमाश इनके पास आया और कहा कि उनकी कार के इंजन से आयल लीक हो रहा है.
ये जानकार मनोज हड़बड़ा गए लेकिन तभी उनका ध्यान स्पीडोमीटर की ओर गया जो कि मीटर इंजन को सामान्य हीट पर ही बता रहा था. इस पर मनोज कार से बाहर नहीं निकले और सीधे कमला नगर स्थित कार के सर्विस सेंटर पर पहुंचे. यहां पता चला कि उकनी कार का इंजन बिल्कुल ठीक है और किसी ने बाहर से मोबिल आयल डाल दिया था.
मनोज ने बताया कि एक्मा के दो पूर्व अध्यक्ष ओपी अग्रवाल और राजीव अग्रवाल इस तरह वारदात करने वाले बदमाशों का शिकार हो चुके हैं. मनोज गर्ग ने इस घटना की पूरी जानकारी अपनी एसोसिएशन और सभी उद्यमियों से की है. बुधवार को सभी उद्यमी एकजुट होकर थाना प्रभारी से मिलेंगे और ऐसे गिरोह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करेंगे.