आगरालीक्स..आगरा नये साल के जश्न को तैयार. होटल्स, रूफटॉप और क्लबों में कॉकटेल—मॉकटेल के साथ होगी कपल्स की एंट्री, जानिए क्या—क्या हैं आफर्स
नये साल के स्वागत में पार्टी तो बनती ही है. ताजनगरी में थर्टी फर्स्ट के धमाल और नये साल के वेलकम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर के होटल्स, रेस्टोरेंट, क्लबों से लेकर रूफटॉप में नये साल का जश्न मनाया जाएगा. इसके अलावा सर्द मॉसम में खुले पार्कों तक ग्रुपों में डांस और म्यूजिक के साथ मस्ती होगी. सेटरडे नाइट में ठीक 12 बजे साल 2023 के स्वागत में लोग झूमेंगे नाचेंगे. इस मौके पर मस्ती और मनपसंद व्यंजनों के स्वाद के लिए होटलों में बुकिंग भी फुल हो गई है.
शहर के चुनिंबा होटल्स, रूफटॉप्स और क्लबों में जबर्दस्त तैयारियां की गई हैं. बुकिंग के साथ लोगों को अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक आफर की जा रही है. अधिकतर जगह कपल्स को ही एंट्री देने के नियम बनाए गए हैं. कपल एंट्री के चार्जेंस 5 से 10 हजार रुपये तक हैं. कहीं डीजे की धुन पर कपल्स झूमेंगे तो कहीं ग्रुप डांस में जमकर धमाल होगा. भांगड़ा के अलावा ब्रेक डांस के साथ गीतों और गजलों से थर्टी फर्स्ट नाइट को संगीतमय बनाया जाएगा. इसके अलावा होटल्स में खास सजावट भी की गई है. सेल्फी प्वाइंट के अलावा किड्स जोन अलग से तैयार हैं. कपल्स का स्वागत मॉकटेल और कॉकटेल के साथ किया जाएगा. अनलिमिटेड स्नेक्स, वेज—नॉनवेज व्यंजनों का टेस्ट आगराइट्स को मिलेगा.
जानिए किस जगह कौन सा डीजे आ रहा
कमला नगर स्थित ड्रिंकइन लॉन्ज एंड बार में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन डीजे हिमानी के साथ होगा. यहां कपल्स की एंट्री 6 हजार रुपये रखी गई है जिसमें अनलिमिटेड ड्रिंक और फूड आगराइट्स को मिलेगा.
Sportbuzz में डीजे लकी, डीजे म्यूजिक और डीजे ढोल के साथ होगा नये साल का सेलिब्रेशन
पाल्म बुर्ज में डीजे नरेन, डीजे अवंतिका और डीजे व्योमा न्यू ईयर नाइट्स में आगराइट्स को अपनी धुनों पर झूमने को मजबूर करेंगे.
छत रूफटॉप में डीजे चिराग आ रहे हैं
देसी कैफे आगरा में डीजे ढोल से नये साल को सेलिब्रेट किया जाएगा
Molecule में डीजे एक उम्मीद और डीजे अक्श आ रहे हैं.
Cafe TC में DJ Shvm से पार्टी मनाई जाएगी
सॉल्ट कैफे में डीजे मोनिका की धुनों पर आगराइट्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे
Hichkee Cafe में डीजे नाइट्स पार्टी
दीप में द राइजिंग स्टार डीजे सनी आ रहे हैं
Unplugged Courtyard Agra में DJ princeology के साथ न्यू ईयर ईव पार्टी मनाई जाएगी
अर्बन डेक में Bollywood DJ HERTZ & TABLAGRAM