आगरालीक्स…तांत्रिक के पास जाती थीं दोनों मां बेटी, अचानक हो गईं लापता…..
बीमारी का इलाज कराने के लिए तांत्रिक के पास जाने वाली मां—बेटी लापता हो गई हैं. मामला एटा का है. महिला के भाई ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. आरोप लगाया कि तांत्रिक की भांजी पर नीयत बिगड़ गई थी इसलिए उसने दोनेां को गायब करा दिया. युवक ने दोनों के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
एटा की रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी बहन दिल्ली में रही है और मानसिक रूप से परेशान चल रह ीथी. इसके चलते वह बहन और 13 साल की भांजी को अपने साथ यहां लेकर आया था. थाना मारहरा के गांव बहेटा में रहने वाले तांत्रिक कोमल सिंह के पास वह बहन को इलाज के लिए लेकर गया था. भांजी भी साथ गई थी. तांत्रिक ने इलाज लंबा चलने के लिए कहा जिसके कारण मां और बेटी गांव में ही उसके पास रुक गईं. तांत्रिक उन्हें सप्ताह में एक या दो बार बुलाता था लेकिन कुछ समय बाद ही उसने जल्दी जल्दी बुलाना शुरू कर दिया.

युवक का आरोप है कि हर रोज की तरह 27 जून को भी दोनेां मां बेटी तांत्रिक के पास गई थीं लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी है. युवक ने आरोप लगाया कि दोनेां मां बेटी का तांत्रिक ने एक अन्य के सहयोग से अपहरण कर लिया है. युवक ने एसएसपी से मुलाकात की जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस दोनेां की तलाश कर रही है.