आगरालीक्स… क्या आप जानते हैं कि टीबी के बैक्टीरिया की खोज 1882 में की थी, वैज्ञानिक थे डॉ. रॉबर्ट कोच। ( Agra News : TB Bacteria invented in 1882#Agra)
एसएन मेडिकल कॉलेज में जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन उस महान वैज्ञानिक डॉ. रॉबर्ट कोच की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 24 मार्च 1882 को टीबी के बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस की खोज की थी।
विश्व क्षय रोग दिवस की थीम ” यस वी केन एंड टीबी” है, जिसका अर्थ है कि अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो टीबी को हराया जा सकता है। इस थीम का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें इसके उन्मूलन के लिए प्रेरित करना है । दिवस का उद्देश्य है लोगों को क्षय रोग (टीबी) के बारे में जागरूक करना और इसके रोकथाम और इलाज के प्रति लोगों को सजग बनाना । टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर इलाज और सही देखभाल से इसे ठीक किया जा सकता है।
इसके लिए नियमित दवा और देखभाल की जरूरत होती है।
प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर विशेष ओपीडी आयोजित करके 300 टीबी मरीजों को जांच और उपचार किया गया इसी दौरान जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया इसमें लोगों को टीबी के मरीज सहित तीमारदारों को भी क्षय रोग के बारे में जानकारी देते हुए काउंसलिंग की गई और भेदभाव स्टिग्मा के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। यह भी बताया गया आगरा में सबसे अधिक टीबी के मरीज हैं जिससे यह दर्शाता है कि लोगों में क्षय रोग के प्रति जागरूकता स्तर बढा है। अब लोग टीबी छुपाते नहीं हैं, लक्षण होने पर तुरंत जांच और उपचार करते हैं।