आगरालीक्स Agra News:…आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले में सास और साली की जमानत याचिका निरस्त, 15 मार्च से जेल में हैं दोनों, पत्नी और ससुर भी जेल में। ( Agra News : TCS Manager case, Mother in law & sister in law bail plea cancel)
आगरा के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मुंबई में टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर पर सुसाइड कर ली थी, इससे पहले लाइव वीडियो भी बनाया था। इसके आधार और मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर थाना सदर में मानव शर्मा की पत्नी निकिता, सास पूनम शर्मा, ससुर निपेंद्र और साली निशु के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सास पूनम और साली निशु को 15 मार्च को जेल भेज दिया था इसके बाद 5 अप्रैल को मानव शर्मा की पत्नी निकिता और ससुर निपेंद्र शर्मा को अहमदाबाद से अरेस्ट कर जेल भेज दिया था ये चारों जेल में हैं।
जमानत याचिका निरस्त
इस मामले में 15 मार्च से जेल में निरुदृध मानव शर्मा की सास पूनम शर्मा और साली निशु की जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। तर्क दिया गया था पूनम शर्मा और निशु को झूठा नामजद किया गया है। वादी की तरफ से अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा ने तर्क दिए कि आरोपिता के द्वारा सह अभियुक्त के साथ मिलकर म्रतक को अपमानित किया जाना एवं उसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप है। कोर्ट ने जमानत याचिका के प्रार्थना पत्र को निरस्त करने के आदेश दिए हैं।