आगरालीक्स…. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के मैथ और केमिस्ट्री के पेपर लीक करने पर टीचर अरेस्ट, कॉलेज के प्रबंधक और प्रचार्य फरार।

आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं। 11 मई और उसके बाद 14 मई को आगरा कॉलेज में छात्रों के मोबाइल में बीएससी मैथ, जुलॉजी और केमिस्ट्री के पेपर पकड़े गए थे, छात्रों का कहना था कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले उन्हें 100 से 200 रुपये में पेपर मिल गए थे। छात्र इन पेपरों से आंसर तैयार कर परीक्षा में नकल करने भी चले गए थे। 11 मई की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी लेकिन 14 मई की परीक्षा निरस्त नहीं की गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
एचएल वर्मा डिग्री कॉलेज से लीक हुआ पेपर
एसपी सिटी विकास कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जांच में सामने आया है कि एचएल वर्मा डिग्री कॉलेज साधन अछनेरा से पेपर लीक हुआ था। कॉलेज के प्राचार्य अशोक और प्रबंधक के कहने पर शिक्षक अनेक सिंह ने पेपर लीक किया था, परीक्षा से पहले पेपर का फोटो अपने मोबाइल में खींचा और उसे छात्रों के पास भेज दिया। पुलिस ने अनेक सिंह को अरेस्ट कर लिया है।
इंटरमीडिएट पास है अनेक सिंह, डिग्री कॉलेज में छात्रों को पढ़ा रहा
पुलिस जांच में सामने आया है कि अनेक सिंह इंटरमीडिएट पढ़ा है और वह डिग्री कॉलेज में टीचर था। छात्रों को पढ़ा रहा था। अभी कॉलेज प्रबंधक और प्राचार्य फरार हैं उनकी तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।