आगरालीक्स…आगरा में तीन लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए जेडी आरपी शर्मा के समर्थन उतरे शिक्षक. कलक्ट्रेट तक किया पैदल मार्च, नारेबाजी की
आगरा विजिलेंस टीम द्वारा तीन लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए जेडी आरपी शर्मा के समर्थन में शिक्षकों ने आज जमकर प्रदर्शन किया. कार्रवाई के विरोध में उतरे शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर साईं की तकिया से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. इन शिक्षकों में आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजााबद, मैनपुरी से आए शिक्षक नेताओं ने भी भाग लिया. कलक्ट्रेट में नारेबाजी करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को सौंपा.
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य—कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि जेडी आरपी शर्मा को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि समिति के सभी घटकों के पदाधिकारी और सदस्य पुलिस परीक्षा में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे. सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी आंदोलन के अगले चरण की घोषणा तक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे. प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र लवानिया ने कहा कि जेडी आरपी शर्मा ईमानदार अधिकारी हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्हें तुरंत बरी किया जाए और उनकी छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
ये हैं आरोप
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरपी शर्मा को विजिलेंस टीम ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया था, उन पर शिक्षक के वेतन रोकने के मामले में आई जांच के निस्तारण के लिए 10 लाख रुपये की मांग करने का आरोप था. इसके बाद से आगरा के शिक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.