Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: Maid accused of giving slow poison, case registered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अधिकारी की पत्नी ने कहा—नौकरानी खाने में देती है धीमा जहर. शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज
आगरा में तैनात एक अधिकारी की पत्नी ने अपनी नौकरानी पर खाने में धीमा जहर देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. सिकंदरा स्थित पदम प्राइड में रहने वाली शिवांगिनी ने आरोप लगाया कि उसे शक है नौकरानी साजिश के तहत उसे खाने में नशे की दवा के साथ धीमा जहर दे दी थी. इससे उसकी वो नींद में रहने लगी और भूख लगना बंद हो गया. पता चलने पर पूछताछ की तो नौकरानी ने काम पर आना बंद कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिवांगिनी के पति आलोक कुमार एक विभाग में अधिकारी है और इनके दो बच्चे हैं.
पुलिस में की गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन से बीमार रह रही थी. उन्होंने दवा भी ली लेकिन कोई असर नहीं हुआ. पिछले एक महीने से ज्यादातर नींद में रहने लगी और भूख लगना बंद हो गया. कुछ भी खाती तो उल्टी हो जाती. इस पर उसने अपनी मां को लखनऊ से अपने पास यहां बुला लिया. वह नौकरानी की हरकत पर नजर रख रही थीं. एक दिन शक होने पर उसने नौकरानी से पूछा कि खाने में क्या मिलाकर देती है तो इस पर वह घबरा गई और बिना बताए घ्ज्ञर से चली गई. फोन किया तो फोन काट दिया. अब बात नहीं कर रही है. उसे शक है कि नौकरानी साजिश के तहत उसे खाने में धीमा जहर दे रही थी.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि नौकरानी का सत्यापन नहीं कराया गया था. शिकायतकर्ता ने पति और बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने की बात कही है. मेडिकल रिपोर्ट भी ली जाएगी. कॉल् डिटेल निकाली जाएगी. जांच की जा रही है.