आगरालीक्स…आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस. टीचर्स के लिए बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन…
गायत्री पब्लिक स्कूल की दोनों शाखाओं में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। दोनों ही शाखाओं में वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के रूप में कक्षाओं का संचालन किया गया।
यूनिट – 1 कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की उप प्रधानाचार्या बीना उपाध्याय एवं विद्यालय प्रभारी वर्ग द्वारा परमपूज्य गुरुदेव ‘पं० श्रीराम शर्मा आचार्य’ के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर कक्षा-10वीं के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षक—शिक्षिकाओं का गायत्री अभिषेक कर स्वागत किया। गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों ने नृत्य व गायन के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा-6वीं की छात्रा-तितिक्षा विमल’ के भाषण द्वारा शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की तारतम्यता में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य की विभिन्न विधाओं जैसे- इंडियन, कन्टेम्परेरी, हिपहॉप डांस पर दी गई प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्र – छात्राओं ने हास्य व्यंग्य से परिपूर्ण ‘कॉमेडी स्किट’ की प्रस्तुति द्वारा शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए, स्टैंडअप कॉमेडी, अध्यापक व अध्यापिकाओं के लिए ‘मनोरंजक गेम्स’ रखे गये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-9वीं की छात्रा ‘कीर्ति खण्डेलवाल’, तथा छात्र ‘रुद्र कटारा’ द्वारा किया गया। इस सुरभित बेला पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या बीना उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका व दायित्व बताते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
यूनिट – 2 कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की संस्थापिका अध्यक्षा राधारानी शर्मा एवं प्रबंधक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्रधानाचार्या मोनिका सिंह, उप प्रधानाचार्या रिंकू जैन तथा प्रभारी वर्ग द्वारा गुरुदेव ‘पं० श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा समक्ष शिक्षकगणों का अभिषेक कर पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम गायत्री मंत्र का सुमधुर गायन किया गया तत्पश्चात शिक्षकों के प्रति समर्पण और आभार व्यक्त करने हेतु छात्र – छात्राओं द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
गीतों की कर्णप्रिय प्रस्तुति काफी सराही गयी। ‘वेस्टर्न डांस’ पर आधारित ‘युगल नृत्य’ तथा ‘समूह नृत्य’ की प्रस्तुतियाँ मनमोहक थीं । इस दिन को खास एवं रुचिकर बनाने के लिए अध्यापक व अध्यापिकाओं हेतु ‘मनोरंजक गेम्स’ भी रखे गये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों- प्रियांश दक्ष, कादम्बरी मिश्रा, कृतिका अरोड़ा व आर्यन वर्मा द्वारा किया गया। स्वागत भाषण हेड बॉय ‘वरदान पाराशर’ तथा हेडगर्ल ‘अक्षरा जैन’ द्वारा पढ़ा गया तथा धन्यवाद ज्ञापन वाइस हेड बॉय ‘सक्षम राना’ वाइस हेडगर्ल ‘यश्वी उपाध्याय द्वारा दिया गया। दोनों ही शाखाओं में विद्यालय प्रबन्धन के सहयोग से शिक्षकों को उपहार दिए गए तथा विद्यालय में उनके जलपान की भी व्यवस्था की गयी।