आगरालीक्स…आगरा के माही इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया टीचर डे. स्टूडेंट्स ने टीचर्स के लिए दी प्रस्तुतियां तो भावुक हुए टीचर्स..
माही इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर फूल चढ़ाए गये। स्कूल के छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में साज-सज्जा कर शिक्षक के साथ केक काटकर गिफ्ट दिये व सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं दी। इसके बाद छात्रों के द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के रूप धारण कर अपने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं दीं व गिफ्ट प्रदान किये, साथ ही सभी शिक्षकों को अपने-अपने पसंदीदा टाइटल नाम भी दिये गये, जिनकी सभी शिक्षकों ने सराहना कर सभी छात्रों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षण कार्य विद्यार्थियों द्वारा किया गया। छात्रों के द्वारा नृत्य और शिक्षक दिवस के प्रति नाटिका की प्रस्तुति भी दी गयीं। साथ ही छात्रों के द्वारा उनकी भावनाऐं व्यक्त करते हुए टीचर्स को समर्पित विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी गयी ।
इस शुभ अवसर पर स्कूल प्रबंधक संजय अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी मंजरी अग्रवाल व प्रधानाचार्या इंदू बिष्ट ने सभी शिक्षकों को बधाई दी व इस दिन का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में शिक्षक का बड़ा ही महत्व होता है क्योंकि शिक्षक ही हमें हर समस्या से निकलने का सटीक मार्ग बताते हैं इसलिए हम सभी को अपने शिक्षकों का हमेशा आदर करना चाहिए। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी को याद करते हुए केक काटा व सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस बधाई दी। इसके बाद प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा विद्यालय से सत्र 2023-24 का बेस्ट शिक्षक अवॉर्ड शिक्षिका शिल्पी मुद्गल को प्रशंसा पत्र व 11000 रू का चेक देकर सम्मानित किया गया।