आगरालीक्स…आगरा में आज 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान. दो दिन और भीषण गर्मी का करना होगा सामना, उसके बाद झमाझम बारिश के हैं आसार…जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा के लोगों को एक बार फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से चिलचिलाती धूप निकल आती है जो कि दोपहर में बर्दाश्त से बाहर हो जाती है. लोग आफिसों और घरों में ही दोपहर के समय रहना उचित समझ रहे हैं. जिनको मजबूरी में बाहर निकलना पड़ रहा है, वही दोपहर के समय बाहर जा रहे हैं. तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार लोगों अभी दो दिन और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता हे. तापमान इस दौरान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहेगा, हालांकि इसके बाद शहर में प्री मानसून की बारिश के आसार हैं. शहर में एक बार फिर से झमाझम बारिश की संभावनाएं मौसम विभाग जता रहा है.