आगरालीक्स…आगरा में तालाब में डूबेटैंट व्यापारी के 12 साल के बेटे का शव 23 घंटे बाद गोताखोरों ने निकाला. परिजनों में कोहराम
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के कमाल खां स्थित तालाब में डूबे 12 साल के लड़के का शव 23 घंटे बाद गोताखोरों ने निकाल लिया. शनिवार दोपहर को बच्चे का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. शुक्रवार को बच्चा यहां से पैदल गुजर रहा था और तालाब में गिर गया.
ये है पूरा मामला
अर्जुन नगर स्थित रघवुीर कॉलोनी में रहने वाले शिव कुमार गुप्ता की टैंट की दुकान है. इनके दो बेटै शौर्य और खुशहाल थे. शौर्य 12 साल का था और कक्षा पांच में पढ़ता था. शुक्रवार को कमाल खां में पिता का टैंट लगा हुआ था. दोपहर में करीब एक बजे र्शौ भी वहां पहुंच गया. कुछ देर रुकने के बाद वह पैदल घर के लिए चल दिया. लेकिन वो घर नहीं पहुंचा. काफी देर तक शौर्य का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया लेकिन वो नहीं मिला. शाम को परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने भी बच्चे को तलाश. रात दो बजे तक उसका कुछ पता नहीं चला.

पुलिस को मिली थी तालाब में बच्चे की डूबने की सूचना
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को कमाल खां के तालाब में एक बच्चे की डूबने की सूचना मिली थी. एक महिला ने उसे देखा था, इस पर पुलिस पहुंची थी. जिस स्थान पर बच्चे के गिरने के बारे में बताया गया, वहां पर तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में जब पुलिस को शौर्य के लापता होने की सूचना मिली तो आशंका जताई गई कि कमाल खां में कच्चे तालाब में कहीं वह डूब तो नहीं गया. इस पर शनिवार को गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चे को तलाशना शुरू किया. शनिवार दोपहर को करीब 12 बजे उसका शव निकाला जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.