Agra News: The biggest convention of traders in Agra from Sunday. More than 1500 traders from across the state will come to Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में व्यापारियों का सबसे बड़ा अधिवेशन रविवार से. प्रदेशभर के 1500 से अधिक व्यापारी आएंगे आगरा. समस्याओं, चुनौती, संभावना और निस्तारण पर होगा मंथन
शनिवार से सोमवार तक चलने वाले उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन के लिए आयोजन स्थल वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन के राजकुमार सामा सभागार में भूमि पूजन किया गया।
वैदिक हवन को चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य राकेश त्रिपाठी ने पूर्ण करवाया। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने आयोजन की शुभता और पूर्णता के लिए हवन में आहुतियां डालीं। अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि 8 और 9 सितंबर को आगरा व्यापार मंडल द्वारा उप्र उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। 7 सितंबर को प्रदेश के 75 जिलों और 350 तहसीलों से 1500 से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधि आयोजन में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे। सायंकाल सभी की समस्याएं सुनी जाएंगी और महत्वूपर्ण विषयों पर मंथन होगा।
कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि 8 सितंबर को प्रदेश के वित्तमंत्री एवं राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुरेश खन्ना और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह अधिवेशन में आएंगे। संगठन महामंत्री राकेश बंसल ने बताया कि अधिवेशन में व्यापारी और उद्यमी अपनी समस्याएं रखेंगे। नई चुनौतियों और समाधान पर मंथन होगा और वर्तमान परिदृश्य की संभावनाओं पर विचार रखे जाएंगे। बिजली दर, जीएसटी, आयकर आदि से संबधिंत मांगों का श्वेत पत्र व्यापारी मंत्री जी को सौंपेगे।
उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन शहर के 6 गणमान्य जनों काे भामाशाह सम्मान एवं 7 वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। 9 सितंबर को प्रांतीय अधिवेशन के बाद 12 बजे से 4 बजे तक द्विवार्षिक चुनाव एवं समापन होगा। भूमि पूजन के अवसर पर महामंत्री अशोक मंगवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय किशन पुरसनानी, भगवान दास बंसल, जय प्रकाश अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौड़, उपाध्यक्ष सुरेश बवेजा, विष्णु दयाल बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, मंत्री राजीव गुप्ता, अखिल मोहन मित्तल, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, योगेश रखवानी, राजेन्द्र गुप्ता, तरुन सिंह, मनीष बंसल, रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।