आगरालीक्स…आगरा में ताजगंज के कारोबारियों का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट. याचिका हुई उल्लेखित. कल हो सकती है सुनवाई
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में संचालित कारोबार को बंद करने के आदेश का मामला एक बार फिर से सुप्रीमकोर्ट में पहुंच गया है. संस्था हमारी धरोहर और ताजगंज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यह याचिका दायर की गई है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका का उल्लोख किया गया. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ओर न्यायमूर्ति अभय एस ओक की बेंच से जल्द सुनवाई को वादी अधिवक्ता ईसी अग्रवाल द्वारा प्रार्थना की गई. इस मामले में मंगलवार को बेंच सुनवाई कर सकती है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में संचालित कारोबार को बंद करने का आदेश जारी किया था. इस आदेश को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण ने सभी कारोबारियों को 17 अक्टूबर तक कारोबार बंद करने के आदेश जारी किए थे लेकिन कारोबारियों की लगातार मांग को देखते हुए प्राधिकरण ने तीन महीने की और मोहलत दी और 17 जनवरी तक का समय दिया.