Agra News: The color of fun and enthusiasm in the Holi Milan of Aggarwal Mahasabha…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फूलों की होली और फाग गीतों की मस्ती और उत्साह में हर कोई डूबा. अग्रवाल महासभा के होली मिलन में बिखरे उत्साह और उमंग के रंग
अग्रवाल महासभा के होली मिलन समारोह में खूब गुलाल उड़ा। फूलों की होली और वृन्दावन की मंडली के भक्तिमय फाग गीतों पर मस्ती और उत्साह और उमंग में हर सदस्य डूबा नजर आया। इस अवसर पर अतिथियों व महासभा के 11 नए संरक्षकों का स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, विशिष्ठ अतिथि महेश गोयल, महेश चंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी सदस्यों व अतिथियों का स्वागत माथे पर चंदन व गुलाल लगाकर किया गया।
इसके बाद शुरु हुआ होली के गीतों की मस्ती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला। जिसमें श्रीराधा-कृष्ण की फूलों की होली, मयूर नृत्य संग वृन्दावन की मण्डली ने भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल व संयोजक संयोजक सुभाष चंद गर्ग, अनूप अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल ने किया। संचालन कुलवन्त मित्तल व रीनेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा के अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल, महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, सीताराम अग्रवाल, ल7मीनारायण अग्रवाल, दिनेश मित्तल, अशोक अग्रवाल, शैलेन्द्र बंसल, महेन्द्र बंसल, वीरेन्द्र जैन, अजीत प्रसाद गर्ग, कृष्ण मुरारी गर्ग, अनिल अग्रवाल, अशोक गर्ग, फूलचंद बंसल, रवि अग्रवाल, बीना अग्रवाल, ऊषा बंसल, मंजू बंसल, मधु अग्रवाल, नीलम अग्रवाल आदि मौजूद थे।
सात नए संरक्षकों का हुआ सम्मान
आगरा। महासभा के नए 7 संरक्षकों में रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉ. सुरेश गोयल, मुकेश गर्ग, अंकित बिन्दल, विनोद अग्रवाल, कामता प्रसाद, दीनदयाल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।