Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: The committee got a grand welcome on the successful organization of Jhulelal Jayanti in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में झूलेलाल जयंती के सफल आयोजन पर कमेटी का हुआ भव्य स्वागत. छोटे—छोटे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
झूलेलाल जयंती पर कोठी मीना बाजार में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सफल आयोजन के उपरान्त मालवीय कुंज सिंधी सभा के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ झूलेलाल जी की प्रतिमा के समीप दीप जलाकर किया गया. सांस्कृतिक प्रोग्राम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई एवं प्रोग्राम में आए सभी लोगों का मन मोह लिया. सभी बच्चों को स्टेज पर बुलाकर जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया. सिन्धी सांस्कृतिक प्रोग्राम में हिमालय कौन संधि सभा की ओर से एक देश प्रेम का संदेश भी दिया गया.

सांस्कृतिक प्रोग्राम में सभी जाति व धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान भी किया गया. मालवीय कुंज सिंधी सभा के तत्वाधान में सांस्कृतिक प्रोग्राम में आयोजन कमेटी द्वारा स्टेज पर बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर मालवीय कुंज सिंधी सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कुमार, मनीष आशरा, ललित रायसिंघानी, नंदलाल छत्तानी, नवीन मंघरानी, नरेंद्र रायसिंघानी, भानु भागिया, दीपक वर्मा ने मेला कमेटी के सम्मानित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से नंदलाल आयलानी, महेश मंघरानी,जयप्रकाश धर्माणी, श्याम भोजवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी,के लाल त्रिलोकानी, मनोज नोतनानी, सुंदरलाल हरजानी, संजय नोतनानी, सुंदर चेतवानी घनश्याम हेमलानी आदि उपस्थित रहे.