आगरालीक्स…जनाब! ये है स्मार्ट सिटी आगरा. आगरा के प्रमुख बाजार में गंदा पानी भर गया. दुकानदार सामान बचाने में जुटे रहे, ग्राहक गंदे पानी से होकर निकले…
आगरा स्मार्ट सिटी है, आगरा मेट्रो सिटी है और आगरा ग्रीन और क्लीन के साथ नवीन आगरा भी है…लेकिन यहां अगर नाला चौक हो जाए तो गंदा पानी पूरे बाजार में भी भर जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला आगरा के बिजलीघर चौराहे पर. यहां नाला चोक होने से उसका गंदा पानी पूरे बाजार में भर गया. मार्केट से लेकर काजीपाड़ा और मंटोला में भी दुकानों और घरों के बाहर नाले का गंदा पानी भर गया. पूरे दिन दुकानदार इसके कारण परेशान रहे. वह अपना सामान बचाने में जुटे रहे तो वहीं ग्राहक या कहें कि यहां से गुजरने वाले लोग गंदे पानी में से होकर निकले.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मामला काजीपाड़ा नाले का है. मंगलवार सुबह यह नाला चोक होने के कारण उफन आया. जिससे नाले का गंदा पानी बिजलीघर और शिवाजी मार्केट की दुकानों और चौराहों की सड़कों पर भर गया. इसके कारण दुकानदार और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुकानदार अपने सामान को गंदे पाने से बचाते दिखे तो वहीं लोग गंदे पानी से होकर जाने पर मजबूर हुए. गंदे पानी, सीवर के भर जाने से व्यापारियों और राहगीरों का दुर्गंध के कारण भी बुरा हाल हो गया. व्यापारियों ने जब इसकी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाई तब शाम को अपर नगर आयुक्त ने टीमें भेजकर नाले की सफाई कराई जिसके बाद नाला खुल सका.