Thursday , 3 April 2025
Home आगरा Agra News: The District Magistrate reviewed the development works. instructions given to officers…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: The District Magistrate reviewed the development works. instructions given to officers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों तथा बोदला रोड पर खुदी सड़क को ठीक कराने के निर्देश. गौ संरक्षण केंद्र, बालिका छात्रावास को लेकर डीएम ने की अहमद बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजना एवं विकास कार्य तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार विभागीय समीक्षा में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्र की जानकारी प्राप्त की, जिस पर सीबीओ ने बताया कि 61 गौ संरक्षण केन्द्र संचालित हैं और 16 निर्माणाधीन हैं, जिसमें जनवरी माह में 3111 निराश्रित पशुओं को एकत्रित कर गौ संरक्षण केन्द्र में रखा गया है, जनपद में कुल 14860 निराश्रित गौवंश गौ संरक्षण केन्द्र में एकत्रित हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 04 माह की सभी बछियों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है और एकत्रित गौवंशों की इयर टैगिंग की जा चुकी है, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि नंन्दियों का कैम्प लगाकर बधियाकरण तथा निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्रों के कार्यों को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण करायें।

जिलाधिकारी ने चल रहे जल निगम द्वारा कार्यों की समीक्षा में सीवर लाइन कार्यां में खोदी गयी सड़कों तथा बोदला रोड पर खुदी हुई सड़क को तत्काल ठीक कराने तथा 150 टीटीएसपी व 250 टीटीएसपी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। यूपी सिडको द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की, जिसमें यूपी सिडको के अधिकारी द्वारा बताया गया कि बालिका छात्रावास कोरई, राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय, इटौरा परिसर में शैक्षणिक कार्मिकों के आवास निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, इनको हस्तानान्तरित किया जा चुका है तथा बालिका छात्रावास पिनाहट, कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास, मिढ़ाकुर, सैयां, भारतरत्न स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केन्द्र बटेश्वर तथा फूड लैब बमरौली कटारा का कार्य प्रगति पर है, इनको शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

डूडा के अन्तर्गत किये जा रहे भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि 1360 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर लाभार्थियों को हस्तानान्तरित किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में एसीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि आवास विकास द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर कुल 311 में से 278 का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हस्तनान्तरित किये जा चुके हैं, शेष का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम में बताया कि 7134 नसबन्दी कैम्प लगाकर की जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने जनपद में टीकाकरण व प्रधानमंत्री आयुष्मान योजनान्तर्गत कार्य संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पंचायत विभाग की समीक्षा की गयी, जिसमें पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 690 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें 688 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 690 ग्राम पंचायतों में 617 ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, शेष का कार्य प्रगति पर है, 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी की समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अमृत पार्क योजना के अन्तर्गत सभी पार्कों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने फतेहाबाद रोड पर अण्डरग्राउण्ड केबिल का कार्य एवं मुगल पुलिया का चौड़ीकरण का कार्य कराने तथा ई-शौचालय बनवाने हेतु टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में कन्या सुमंगला योजना की जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि योजना के अन्तर्गत 17770 लाभार्थियों को 03 करोड़ 38 हजार रूपये से लाभान्वित किया जा चुका है। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों की बाउण्ड्रीवॉल, फर्नीचर, मरम्मत, रंगाई-पुताई का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही विभागों द्वारा किये जाने वाले पौधा रोपण को मियांबाकी तकनीक से वृक्षारोपण करने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तथा एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, उप निदेशक, कृषि पीके मिश्रा, लोनिवि अधिशासी अभियंता पीके शरद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 3rd April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Dr. Dhirendra Singh elected President of Homeopathic Medical Association of India Agra Unit…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्क्ष चुने गए डॉ....

टॉप न्यूज़

Good news, Agra-Delhi highway will be connected to Yamuna Expressway. Rs 1625 crore plan approved…#agranews

आगरालीक्स…अच्छी खबर, यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा आगरा—दिल्ली हाइवे. 1625 करोड़...

आगरा

Agra News: A grand Kalash Yatra was taken out from Shri Kaila Devi Temple located in Gokulpura, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के गोकुलपुरा में स्थित श्री कैला देवी मंदिर से निकाली भव्य...

error: Content is protected !!