Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News: The encroachment of cart pushers on the footpath of Paliwal Park was removed…#agranews
आगरालीक्स…पालीवाल पार्क के फुटपाथ पर ठेल ढकेल वालों का कब्जा हटाया. अभी चेतावनी, आगे सामान होगा जब्त. खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी, ईदगाह, बोदला भी हटाए अतिक्रमण
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने खाटूश्याम मंदिर जीवनी मंडी व पालीवाल पार्क से अतिक्रमण हटवाए। इससे ठेल धकेल वालों में हडकंप मचा रहा। आईजीआरएस पोर्टल पर वार्ड 17 की सभासद रजनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खाटूश्याम मंदिर के सामने डाकखाने वाली गली में ठेल धकेल वालों ने कब्जा कर गली को संकरा कर दिया है। इससे यहां स्थानीय लोगों और गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने यहां पर अभियान चला कर रास्ते को क्लीयर करा दिया।
इसके अलावा पालीवाल पार्क निवासी राजेश ने भी इसी पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि पार्क के फुटपाथों पर सामान रखकर बेचने वाले लोगों के कारण यहां पर घूमने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर आज नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई का फुटपाथों से दुकानदारों को हटवा दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने फिर से यहां पर दुकानें लगायीं तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
दूसरी ओर मंडलायुक्त के दौरेे के मद्देनजर बोदला और ईदगाह से भी अतिक्रमण हटवाये गये। मंडलायुक्त को नगला छउआ में नगर निगम के ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आना था, हालांकि बाद में उनका दौरा कैंसिल हो गया। इसके अलावा होटल रमाडा से सर्किट हाउस तक फुटपाथों पर से भी अतिक्रमण हटवाए गये।