आगरालीक्स…एक साल पहले हुई थी शादी, इकलौता बेटा था अंशुमन. एक्सप्रेस वे पर कार में जिंदा जले पांचों युवकों की हुई पहचान. फिरोजाबाद के रहने वाले थे
की शिनाख्त कर ली गई है. सभी फिरोजाबाद के रहने वाले थे. इन सभी की उम्र 25 से 30 साल की है. इनमें एक जिओ कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर था तो एक आर्किटेक्ट. यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ, सुबह आगरा की तरफ से नोएडा के लिए कार जा रही थी, एक्सप्रेस वे पर मथुरा में आगे चल रही बस का टायर पंचर हो गया. इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर तिरछी हो गई। पीछे से आ रही कार बस में जा घुसी.
भीषण हादसे के बाद लगी आग
कार के बस से टकराने के बाद आग लग गई, बस सवार यात्री कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेज होती गई, एक्सप्रेसवे पर उस समय लोग भी नहीं थे, आग की लपटों के बीच बस सवार यात्री बाहर निकल आए लेकिन कार सवार बाहर नहीं निकल सके. कार में लगी आग के बाद लपटें तेज होती गई, आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हादसे के बाद कार सवार भी बाहर नहीं निकल पाए. कार में बैठे सभी पांच युवक जिंदा जल गए.
ये हैं मृतकों के नाम
- अंशुमन पुत्र मनोज यादव निवासी शिकोहाबाद
- हिमांशु उर्फ अतिन पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी एटा रोड शिकोहाबाद
- जायद खान पुत्र रफत निवासी फिरोजाबाद
- सरबर हुसेन पुत्र आजाद निवासी फिरोजाबाद
- शिव किशन पुत्र बाल किशन शर्मा निवासी फिरोजाबाद
एक साल पहले हुई थी अंशुमन की शादी
हादसे में मृतक युवक अंशुमन अपने घर का इकलौता बेटा था और एक साल पहले ही परिजनों ने इसकी शादी धूमधाम से बिशाखा नाम की युवती से की थी. अंशुमन जिओ कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर था. कार को अंशुमन ही ड्राइवर कर रहा था. हादसे में मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी बिशाखा का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं हिमांशु आर्किटेक्ट बताया गया है.