आगरालीक्स…. आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पांच जोनों में थानों में फेरबदल को शासन ने मंजूरी दे दी है। सिटी जोन में पांच सर्किल हैं। जानें
पुलिय आयुक्त जे रविंद्र गौड ने डिसीपी सिटी, डीसीपी पूर्वी, डीसीपी पश्चिम से रिपोर्ट लेने के बाद सर्किल के थानों में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिससे लोगों को सहुलिहत मिले और पुलिसिंग में भी सुधार हो। शासन ने मंजूरी दे दी है। (The government has approved reshuffle of police stations in five zones in Agra Police Commissionerate)
सिटी जोन
कोतवाली सर्किल
कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडी, मंटोला
छत्ता छत्ता, ट्रांसयमुना, एत्माउददौला, कमला नगर
हरीपर्वत हरीपर्वत सिकंदरा, न्यू आगरा, साइबर थाना
सदर सदर, रकाबगंज, महिला थाना
ताज सुरक्षा पर्यटन, ताज सुरक्षा, ताजगंज
पूर्वी जोन
फतेहाबाद फतेहाबाद, बमरौली कटारा, डौकी
बाह बाह, जैतपुर, चित्राहट, खेड़ा राठौर
पिनाहट पिनाहट, बसई अरेला, पिढ़ौरा, बसौनी
बसौनी शमसाबाद मनसुखपुरा, बिनोहरा, इरादतनगर
पश्चिमी जोन
अछनेरा अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, किरावली
सैंया सैंया, कागारौल, मलपुरा