Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: The Gynecological and Fertility Clinic (Anuram Health Care) launched in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: The Gynecological and Fertility Clinic (Anuram Health Care) launched in Agra…#agranews

आगरालीक्स..महिलाएं ही नहीं पुरुष भी हैं निसंतानता का कारण. आगरा में द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) का शुभारंभ हुआ

ताजनगरी में उन कपल्स का सपना पूरा होगा. जो निसंतानता दंश झेल रहे हैं. क्योंकि, शादी के बाद हर कपल का एक ही सपना होता है कि, वे माता-पिता बनें. घर में हेल्दी शिशु की किलकारी गूंजे. अब बांझपन का शिकार झेल रहे कलप्स की हर समस्या का समाधान द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक (अनुराम हेल्थ केयर) से होगा. रविवार दोपहर देहली गेट स्थित देहली गेट स्थित मधुवन प्लाजा में द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय ने बताया कि, द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) क्लीनिक में मरीजों का इलाज नहीं, बल्कि सेवा की जाएगी.

बता दें कि, देहली गेट स्थित मधुवन प्लाजा में अनुराम हेल्थ केयर द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ अभिलाषा प्रकाश, डॉ महिमा उपाध्याय और डॉ निखिल शर्मा पवन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित व फीता काट करके करेंगे. इस दौरान विशेषज्ञ स्त्रियों में होने वाले सामान्य से रोगों के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों के विषय में अपने विचार रखेंगे.

पुरुष भी हैं निसंतानता का कारण
दरअसल, आज की भागमभाग जिंदगी में बांझपन तेजी से बढ़ रहा है. निसंतानता के कई कारण है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय बताती हैं कि, बांझपन सिर्फ स्त्रियों में ही नहीं होता है. बल्कि, पुरुष भी बांझपन (मेल इनफर्टिलिटी) का शिकार होते हैं. अक्सर पुरुष अपनी जांच ही नहीं कराते हैं. समाज भी महिलाओं ही बांझपन के लिए जिम्मेदार ठहराता है. जबकि, पति और पत्नी दोनों को समय रहते बांझपन की जांच करानी चाहिए. बांझबन का सही कारण और सही समय पर कराने से 50 से 70 फीसदी कपल्स के आंगन में बिना आईवीएफ के ही किलकारी गूंज सकती है.

निसंतानता संबंधी हर जांच जरूरी
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महिमा उपाध्याय बताती हैं कि, आज के दौर में तमाम लोग आईवीएफ के माध्यम से संतान सुख पा रहे हैं. यह प्रक्रिया मंहगी है और आम आदमी पहुंच से दूर है. इसके लिए रक्त जांच या अन्य जांचों से ​पति और पत्नी की कमियों का पता लगाया जाता है. क्लीनिक पर आईवीएफ, आयूआई एंड इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट, गायक्नोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी सर्जरी, आब्स्टेट्रिक्स एंड पेनलेस डिलेवरी, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, सीटीजी एंड जेनेटिक काउंसलिंग और फैमली प्लानिंग जैसी सुविधा मिलेगी. इनफर्टिलिटी एवं महिला उपचार से सम्बन्धित सभी जांचें भी होगीं.

क्लीनिक में मिलेगी यह सुविधाएं
डॉ निखिल शर्मा ( रेडियोलॉजिस्ट) ने बताया कि, द गायनिक एंड फर्टलिटी क्लीनिक(अनुराम हेल्थ केयर) में मरीजों का अल्ट्रासांउड, कलर डॉप्लर,फीटल इको समेत अन्य जांच की सुविधा है. इस अवसर पर रामेंद्र कुमार शर्मा, अनु शर्मा, डॉ पुनीत, योगेंद्र शर्मा, शंशांक गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, निष्कर्ष समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: People are reaching Smart City to see CCTV footage of theft and accident, know how much is the charge…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की सड़कों पर 1500 सीसीटीवी. चोरी या एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज...

आगरा

Agra News: Nishan Yatra of Khatu Shyam started in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में श्रृंगार कर निकले खाटू श्याम. आगरा नरेश की शोभायात्रा में...

बिगलीक्स

Agra News: Sanjay Goyal became the new President of National Chamber of Industries and Commerce….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के नए अध्यक्ष बने...

आगरा

Agra News: An order has come to keep liquor and beer shops closed in Agra….#agranews

आगरालीक्स….आगरा में शराब—बियर की दुकानें बंद रखने का आ गया आदेश. सैन्य...

error: Content is protected !!