Agra News: The headmistress who beat children with slippers in Agra’s children’s home suspended…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बाल शिशु गृह में बच्चों को चप्पलों से पीटने वाली अधीक्षिका निलंबित, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
आगरा के पंचकुइयां पर राजकीय बाल शिशु गृह है, यहां अपनों के छोड़ देने पर बच्चों को आश्रय दिया जाता है। बाल शिशु गृह की संविदा कर्मचारी मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंची, उन्होंने बाल शिशु गृह की अधीक्षिका पूनम पाल पर बच्चों की पिटाई करने, उन्हें परेशान करने के साथ ही कर्मचारियों का भी उत्पीड़न करने के लिए आरोप लगाए, दो पन्नों का एक शिकायती पत्र भी दिया। सोशल मीडिया पर पिटाई का यह वीडियो वायरल हो गया।
राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा से सम्बन्धित वायरल वीडियो के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के संज्ञान में आने पर उक्त की जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट आगरा एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी, को मौके पर भेज कर जांच कराई गई। उन्होंने राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा पहुंचकर समय 4:50 बजे संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा उक्त प्रकरण की जांच की।
निरीक्षण के समय संस्था में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा बच्चों एवं उपस्थित कार्मिकों से बातचीत भी की गयी जानकारी में यह तथ्य सामने आया कि बच्ची गुडिया स्वयं खेल खेल में बेड में बने बाक्स में बंद कर लेती थी। अधीक्षिका द्वारा उसे पहले कई बार समझाया गया था। घटना के दिन गुड़िया ने अपने आप को न केवल बाक्स में बंद कर लिया बल्कि एक बच्ची से बाहर से कुन्डी लगवा दी ताकि, कोई दूसरा बच्चा उसे खोज न सके। अधीक्षिका को इस बात का पता लगने पर उन्होंने बच्ची की पिटाई की बाल गृह में इस समय 28 बच्चे है।
प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो सही प्रतीत होने पर, तथा अधीक्षिका का व्यवहार छोटी बच्ची के प्रति पद के अनुरूप न होने के कारण उनको राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा के वर्तमान पद से हटाते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी गयी है।