Agra News: The heat in Agra reduced the number of tourists visiting the Taj…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्मी ने घटाई पर्यटकों की संख्या. दोपहर के समय सूना सा हो जाता है अपना ताज….
आगरा में गर्मी का प्रकोप आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या पर भी पड़ रहा है. जैसे—जैसे गर्मी पड़ रही है, वैसे—वैसे पर्यटकों की संख्या में भी कमी आती जा रही है. दोपहर के समय तो पत्थर इतना गर्म हो जाता है कि मुख्य स्मारक सहित ताज का काफी परिसर सूना सा नजर आता है. जो भी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आ रहे हैं, वह गर्मी के कारण भारी परेशान हो जाते हैं. फरवरी की अपेक्षा मार्च में ताजमहल देखने वालों की संख्या आधी रही.
सुबह बढ़ी पर्यटकों की संख्या
बता दें कि ताजमहल पर्यटकों के लिए सूर्योदय से ही खुल जाता है और सूर्यास्त तक रहता है. ऐसे में गर्मी के कारण परेशान पर्यटक सुबह और शाम के समय अधिक ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. ताजमहल के साथ ही अन्य पर्यटन स्थल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुरसीकरी में भी पर्यटकों की संख्या गर्मी के कारण घटी है.