आगरालीक्स…ये जून की गर्मी है साब, इसे झेलना आसान नहीं. गर्मी ने किया हाल बेहाल. दिन और रात चल रहे एसी, कूलर. पंखों ने तो काम करना ही बंद कर दिया है. मौसम विभाग का अलर्ट अभी भी…
आगरा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए हैं. दिन में निकल रही धूप का तेज इतना अधिक है कि मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल आ रही है. सुबह नौ बजे के बाद तो धूप में एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा है. शहर की कॉलोनियों में दोपहर को सन्नाटा पसर रहा है. कोई भी दोपहर के समय घर से बाहर निकलना उचित नहीं समझ रहा है. वहीं जिन लोगों को मजबूरी में बाहर निकलना पड़ रहा है वो गर्मी से काफी बेचैन हैं. अपने को पूरा पैक करके ही निकल रहे हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अभी दो से तीन दिन हीट वेव् चलेंगी. तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि बीच में अंधड़ भी चल सकता है. लेकिन इससे गर्मी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.