Agra News: The major reason for the accident came to the fore in the death of seven people on the Yamuna Expressway…#agranews
आगरालीक्स…यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह कार सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत में हादसे की बड़ी वजह आई सामने. हंसी—खुशी हुए थे शादी वाले घर से विदा. छह घंटे बाद मौत
यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के थाना नौहझील झेत्र में हुए हादसे ने एक परिवार को खत्म् कर दिया. हादसे में सात लोगों की मौत की घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया. शुक्रवार रात 11 बजे के बाद शादी वाले घर से विदा हुए एक ही परिवार के लोगों में से सात लोग शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत की नींद सो गए. इस हादसे की बड़ी वजह भी सामने आई है. यमुना एक्सप्रेस वे पर जिस जगह हादसा हुआ, उसके नीचे से पतवाह रजबहा गुजरा है. एक्सप्रेस वे पर बना यह रबहा का पुल करीब 15 दिन पहले से टॅट गया था, उसकी मरम्मत की गई जिसके लिए उसके चारों तरफ स्टापर भी लगा दिए गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि सड़क के बीच टूटे पुल से बचने के लिए चालक ने कार को दाहिनी ओर मोड़ा जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर आगे चल रहे किसी वाहन में तेजी से घुस गई.

शादी में शामिल होने गए थे गांव
नोएडा में रह रहे हरदोई निवासी लल्लू गौतम शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई में अपने गांव गए थे. गए थे। वे शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार सुबह वैगन आर कार से नोएडा लौट रहे थे. आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए नोएडा जा रहे थे. शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के नौझील क्षेत्र में बाजना कट के पास वैगन आर कार आगे चल रही गाड़ी में जा घुसी. भीषण टक्कर में वैगन आर कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगोें के साथ पुलिस पहुंच गई. एंबुलेंस को बुलाया गया.
एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
भीषण टक्कर में वैगन आर कार के परखच्चे उड़ गए. कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में लल्लू गौतम उनकी पत्नी, बेटे राजेश और राजेश की पत्नी नंदनी, संजय, संजय की पत्नी निशा और बेटे धीरज की मौत हो गई. जबकि लल्लू गौतम के बेटे श्रीगोपाल और उनका नाती कृष घायल हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद वाहन रोके गए
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया. स्थानीय लोगों के साथ ही नोएडा जा रहे लोग भी पहुंच गए, इससे काफी देर तक यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही.