आगरालीक्स…आगरा की एक शादी में बाराती बनकर बारातियों के साथ रुक गए दो बदमाश. जनमासे में से पार कर दिया 20 लाख के गहनों से भरा बैग…
आगरा के थाना सैंया क्षेत्र अंतर्गत गांव गढ़सान में में बदमाशों ने बाराती बनकर बारातियों के पास मौजूद 20 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग पार कर दिया. इस मामले में पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
पिढद्यौरा के गावं बिलाई निवासी श्याम बिहारी के बेटे गौतम की बारात सैंया के गांव गढ़सान में रहने वाले हरिओम शर्मा के यहां आई थी. सोमवार को हरिओम की बेटी आयुषी के साथ गौतम की शादी थी. शादी में बारात का जमकर स्वागत किया गया और रात दो बजे जयमाला हुई. इसके बाद बारातियों को पास ही स्थित एक घर यानी जनमासे में आराम करने के लिए भेज दिया गया. श्याम बिहारी के रिश्तेदार उमाशंकर पाराशन के पास दुल्हन को चढ़ाने वाले जेवरात और अन्य सामान का बैग रखा हुआ था. बताया जाता है कि उमाशंकर के साथ दो अन्य रिश्तेदार भी रुके थे. दरे रात करीब दो अज्ञात युवक उनके पास आए और वहां मौजूद एक चारपाई पर आकर लेट गए. उमाशंकर को लगा कि ये भी रिश्तेदार हैं और आपस में बातचीत होने लगी. तीन बजे करीब उमाशंकर लघुशंका के लिए पास ही बने शौचालय में गए और उन्होंने दोनों युवकों से बैग को देखते रहने के लिए कहा.
बताया जाता है कि जैसे ही उमाशंकर शौचायलय में गए दोनों युवक गहनों से भरा बैग लेकर जाने लगे. उमाशंकर शौचालय से बाहर आए तो देखा दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर भाग रहे हैं और उनके हाथ में गहनों से भरा बैग था. यह देखकर उमाशंकेर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भाग निकले. छीनाझपटी में एक बदमाश का मोबाइल वहां गिर गया. घटना की जानकारी पर अन्य लोग भी वहां आ गए. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. उमाशंकर ने बताया कि बैग में करीब 20 लाख रुपये के आभूषण और 40 हजार रुपये कैश रखा हुआ था. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.